वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में एक बार फिर छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि साइबर लाइब्रेरी से हॉस्टल लौट रही छात्रा के साथ तीन युवकों ने छेड़खानी की और विरोध करने पर उसके दोस्तों के साथ मारपीट भी की।
जानकारी के मुताबिक, एमबीबीएस प्रथम वर्ष का एक छात्र अपनी महिला मित्र और दो अन्य दोस्तों के साथ मंगलवार भोर में साइबर लाइब्रेरी से पढ़ाई खत्म कर हॉस्टल लौट रहा था। जैसे ही वे बैरियर के पास पहुंचे, साइबर लाइब्रेरी की दिशा से बुलेट बाइक पर सवार तीन युवक नशे की हालत में गाली-गलौज करते हुए आए और छात्रा से छेड़खानी करने की कोशिश की।
IIT (BHU) ने DAPT टेक स्टार्टअप्स के लिए इनक्यूबेशन कार्यक्रम शुरू किया
पीड़ित छात्रों ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मामले की सूचना तुरंत प्रॉक्टोरियल बोर्ड को दी गई। मौके पर पहुंचे प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने तीनों युवकों को पकड़कर लंका थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि बुलेट बाइक सवार तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़ित छात्र की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
