वाराणसी I काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में पेड़ों की सुरक्षा और कटाई को लेकर हाल ही में उठे सवालों के मद्देनजर एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी परिसर में पेड़ों की कटाई, छंटाई और पौधरोपण जैसे मुद्दों पर निर्णय लेगी। कमेटी की सिफारिशें बीएचयू के कुलपति को अनुमोदन के लिए प्रस्तुत की जाएंगी।
बीएचयू के कुलसचिव कार्यालय की ओर से इस कमेटी के गठन का आदेश गुरुवार को जारी किया गया। कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह द्वारा जारी किए गए इस आदेश के अनुसार, पर्यावरण एवं धारणीय विकास संस्थान के निदेशक प्रो. एएस रघुवंशी को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। कमेटी में हार्टिकल्चरिस्ट यूनिट के प्रोफेसर इंचार्ज, हार्टिकल्चर विभागाध्यक्ष या उनके नामित व्यक्ति, वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ. अभिषेक द्विवेदी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। साथ ही, असिस्टेंट रजिस्ट्रार एसएसएस आरके सोनी को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।