वाराणसी I BHU कैंपस में सोमवार को कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन के विदाई दिवस पर तनावपूर्ण माहौल बन गया। सुबह से ही कैंपस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। कुलपति आवास के चारों ओर 400 मीटर तक के रास्ते ब्लॉक कर दिए गए और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के गार्ड तैनात कर दिए गए। किसी को भी वीसी लॉज के पास जाने की अनुमति नहीं दी गई।
छात्रों ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन करते हुए कुलपति का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच तीखी झड़प भी हुई। छात्रों के प्रदर्शन को रोकने के लिए कैंपस में 500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।
दोपहर में छात्रों ने बिड़ला हॉस्टल से कुलपति आवास की ओर बढ़ने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। पुतला फूंकने का प्रयास कर रहे छात्रों से सुरक्षाकर्मियों ने पुतला छीन लिया। मौके पर लंका थाना और अन्य थानों की पुलिस ने छात्रों को समझाकर वापस हॉस्टल भेज दिया।
शाम तक कैंपस के आधा किलोमीटर क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों का सख्त पहरा रहा, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को टालने की कोशिश की गई।
