मुंबई I काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी यशोवर्धन सिंह के शानदार प्रदर्शन से भारतीय विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में चल रही अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय टीम को 115 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
तीसरे टी-20 मैच में यशोवर्धन सिंह ने 99 रनों की नाबाद पारी खेली और गेंदबाजी में भी दो विकेट चटकाए। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 245 रन बनाए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए यशोवर्धन सिंह को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
BHU के विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. एस वी एस राजू, महासचिव प्रो. बी सी कापरी और सभी सहायक निदेशकों ने इस उपलब्धि पर यशोवर्धन सिंह और डॉ. वैभव राय को बधाई दी। उन्होंने इसे BHU के लिए गौरव का पल बताते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।