पटना I बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2.0 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस परिणाम की घोषणा की। परीक्षा में कक्षा 1 से 5 तक 54,840 (81.45%) शिक्षक सफल रहे, जबकि कक्षा 6 से 8 में 6,703 (81.41%) शिक्षक पास हुए। कक्षा 9 से 10 में 3,395 (84.20%) और कक्षा 11 से 12 में 779 (71.4%) शिक्षक सफल रहे।
बिहार बोर्ड के अनुसार, यह परिणाम औपबंधिक है और शिक्षा विभाग द्वारा सफल शिक्षकों की काउंसलिंग की जाएगी। इसके बाद शिक्षा विभाग जिला आवंटन करेगा और विद्यालय में योगदान के लिए आवंटन किया जाएगा। सक्षमता परीक्षा 2.0 के तहत संगीत, हिंदी, गृह विज्ञान, नृत्य, फारसी, इतिहास और गृह विज्ञान के विषयों की पुनर्परीक्षा 13 नवंबर को आयोजित की गई थी। इन विषयों का परिणाम बिहार बोर्ड नवंबर के अंत तक जारी करेगा।
रिजल्ट चेक करने का तरीका
अभ्यर्थी अपना परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट [https://www.bsebsakshamta.com](https://www.bsebsakshamta.com) पर जाकर चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक कर आवेदन नंबर और जन्म तिथि डालकर परिणाम देख सकते हैं। इस परीक्षा में कुल 80,713 नियोजित शिक्षक शामिल हुए थे। पहले चरण में 1 लाख 39 हजार से अधिक शिक्षक सफल हुए थे।