पटना। बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में बयानबाजी तेज हो गई है। बिहार कांग्रेस के सचिव प्रभारी शाहनवाज आलम ने दावा किया है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो बिहार में दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे – एक सवर्ण जाति का और दूसरा मुस्लिम समाज से होगा।
आलम का यह बयान महागठबंधन के भीतर चल रही सियासी जंग के बीच आया है, जब ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन की लीडरशिप पर सवाल उठाए थे और लालू यादव ने उनका समर्थन किया था। इस बयान को बिहार में कांग्रेस की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, जहां वह राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। उनका यह कदम पार्टी के पारंपरिक जनाधार, जिसमें दलित, मुस्लिम और सवर्ण जातियों का वर्ग शामिल है, उनको पुनः हासिल करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद कांग्रेस, जो महागठबंधन के अंदर अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश कर रही है, उन्होंने बिहार में केवल तीन सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि आरजेडी को 23 सीटों में से सिर्फ चार सीटों पर सफलता मिली थी।