वाराणसी। मोहन सराय पुलिस चौकी क्षेत्र में जीटी रोड के किनारे मिली लावारिस स्कॉर्पियो के मामले में बिहार के नवादा जिले के सिरदला थाना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उप निरीक्षक बी.के. आनंद ने मोहनसराय चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार के साथ मिलकर शहावाबाद क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की।
पुलिस के मुताबिक, सिरदला थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी मोहम्मद नसीम अंसार, मोहम्मद सईद, और हफिजुर रहमान ने स्कॉर्पियो से स्थानीय लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया और फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में तीनों व्यक्तियों को गाड़ी से उतरते हुए और पैदल जाते हुए देखा गया है।
इन संदिग्धों के परिवार वालों ने पुलिस को अपहरण की झूठी कहानी बताकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच को तेज कर दिया है और सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।