बीजापुर/कांकेर I छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बीजापुर (Bijapur) और कांकेर जिले में चलाए गए ऑपरेशन में कुल 22 नक्सली मारे गए, जबकि एक जवान शहीद हो गया। बीजापुर पुलिस के अनुसार, बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान 18 नक्सलियों को मार गिराया गया। वहीं, कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को ढेर किया।

लगातार हो रही मुठभेड़
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भारी गोलीबारी जारी है। Bijapur के गंगालूर इलाके के एंड्री के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई। एसपी जितेंद्र यादव ने जानकारी दी कि मुठभेड़ अभी भी जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी, तभी माओवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया।
भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। Bijapur पुलिस के अनुसार, इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मुठभेड़ के दौरान बीजापुर डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) का एक जवान शहीद हो गया। पुलिस ने बताया कि इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी अब भी जारी है और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है।