वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी अंतर्गत मोहनसराय चौराहा स्थित माता प्रसाद पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार रात करीब 7 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार संग्राम विश्वकर्मा (लगभग 40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। संग्राम विश्वकर्मा, जो एक मैकेनिक हैं, वाराणसी से राजातालाब जा रहे थे, तभी सामने जा रही सवारी वाहन टोटो ने अचानक ब्रेक मारा, जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर पड़े और पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक के पहिए में उनका पैर दब गया, जिससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया।
घटना की सूचना पाकर रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एंबुलेंस से भदवर स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल भेजवाया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
संग्राम विश्वकर्मा मधुपुर राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के निवासी हैं और वर्तमान में राजातालाब स्थित एक किराए के मकान में अपने पत्नी संजना और दो बच्चों के साथ रहते हैं। इस हादसे की खबर सुनकर उनकी पत्नी और बच्चे घटनास्थल पर पहुंचे और मर्माहत हो गए।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।
