गजरौला I अमरोहा के गजरौला में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी के पति चौधरी वीरेंद्र सिंह के स्कूल की बस पर नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग की। इस घटना से बस में सवार 28 छात्र-छात्रा सहम गए। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को तेज रफ्तार में दौड़ा दिया और बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंचाया।
शुक्रवार सुबह, जब बस खादगुर्जर और नगला माफी के बीच एक पुलिया के निकट पहुंची, तब एक युवक ने बाइक लगाकर स्कूली बस रोक ली। पास में छिपे दो अन्य बदमाशों ने बस पर फायरिंग की और ईंटें फेंकी। इस घटना के दौरान चालक मोंटी सैनी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और गाड़ी को तेज गति से स्कूल की तरफ दौड़ा दिया।
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद स्कूल पहुंचकर बच्चों और चालक से पूछताछ की। यह बताया जा रहा है कि यह मामला पूर्व में एक स्कूटी सवार से हुई टक्कर से जुड़ा हो सकता है, जिसमें एक बदमाश की कद-काठी चालक मोंटी के टकराए स्कूटी सवार से मिलती थी। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।