Varanasi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 अप्रैल को प्रस्तावित वाराणसी आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियों (BJP Kashi preparations) का आगाज कर दिया है। शनिवार को गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में इस दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए रणनीति तय की गई।

भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल(BJP Kashi region) ने बैठक में कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पीएम मोदी का स्वागत एक जनांदोलन की तरह भव्य और इतिहास रचने वाला होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 11 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और मेंहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास (Modi mega projects launch) भी करेंगे।

जनसभा में प्रबुद्ध वर्ग, महिलाएं, किसान, छात्र और व्यापारी वर्ग सहित वाराणसी जिले से 50 हजार से अधिक लोग भाग लेंगे। इसके लिए वार्ड स्तर से लेकर मंडल स्तर तक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ दी जा रही हैं।
दिलीप पटेल ने बताया कि 6 से 10 अप्रैल तक पूरे जिले और महानगर के सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान (Swachhta Abhiyan) चलाया जाएगा। इसमें प्रमुख मंदिरों, चौराहों, पार्कों व महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की जाएगी। इसके साथ ही 8 व 9 अप्रैल को जिले के 20 मंडलों और महानगर के 13 मंडलों में बैठकें आयोजित होंगी, जिनमें शक्ति केंद्र संयोजक से लेकर वरिष्ठ पदाधिकारी तक भाग लेंगे।

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, नवीन कपूर, संजय सोनकर, सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर, प्रवीण सिंह गौतम, सुरेंद्र पटेल, राहुल सिंह, जेपी दुबे, अरविंद पटेल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।