Varanasi : भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP Protest) ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव के गौशाला से दुर्गन्ध वाले बयान (Akhilesh Yadav cow statement) के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अर्दली बाजार स्थित महावीर मंदिर के पास मानसिक चिकित्सालय(mental hospital) में सपा प्रमुख के प्रतीकात्मक पुतले को भर्ती करवा कर उनका इलाज कराने का प्रयास किया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुतले को डॉक्टरों से इंजेक्शन, इलेक्ट्रिक शॉक और दवाएं दिलवाकर उसकी मानसिक स्थिति (mental state) में सुधार लाने का प्रयास किया। जब पुतले की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो डॉक्टरों ने उसे रांची स्थित मानसिक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल के बाहर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का प्रतीकात्मक पुतला (symbolic effigy) फूंकते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

भाजपा नेता अनुप जायसवाल ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन अखिलेश यादव द्वारा “गाय माता और गोशालाओं से दुर्गन्ध आती है” जैसे बयान के खिलाफ किया गया। उनका कहना था कि यह बयान न केवल सनातन धर्म के खिलाफ है, बल्कि हिंदू भावनाओं को भी ठेस पहुंचाने वाला है।

अनुप जायसवाल ने आरोप लगाया कि चुनाव में हार के बाद सपा प्रमुख मानसिक संतुलन खो चुके हैं और सनातन धर्म और हिंदू मान्यताओं के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गौ माता को लेकर दिया गया बयान यह दर्शाता है कि अखिलेश यादव अब मोदी विरोध करते-करते हिंदू धर्म पर भी हमला करने लगे हैं।