सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस पर हमला कहा – हार से बौखलाकर संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता को कमजोर कर रही है कांग्रेस

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने चुनाव आयोग पर कांग्रेस के आरोपों के खिलाफ तीखा हमला बोला है। छोटी दिवाली के अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी हार से बौखला कर संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रही है। त्रिवेदी ने कांग्रेस के इन आरोपों को न केवल हास्यास्पद, बल्कि संदेहास्पद भी बताया और इसे देश के लोकतंत्र को कमजोर करने की एक सोची-समझी कोशिश करार दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हार को स्वीकार करने के बजाय चुनाव आयोग और अन्य संवैधानिक संस्थाओं पर निराधार आरोप लगा रही है। चुनाव आयोग ने हाल ही में इन आरोपों का खंडन करते हुए 108 पन्नों का विस्तृत जवाब जारी किया, जिसे त्रिवेदी ने कांग्रेस की हताशा का प्रतीक बताया। उन्होंने सवाल किया कि संवैधानिक संस्थाओं पर बार-बार संदेह क्यों। उन्होंने कांग्रेस की मानसिकता को ‘बिगड़े दिल शहजादे’ की संज्ञा दी, जो अपनी हार को स्वीकार नहीं कर पा रहा है।

सुधांशु त्रिवेदी ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब कांग्रेस हिमाचल, पंजाब, जम्मू और दिल्ली में चुनाव जीतती है, तो वह ईवीएम पर कोई सवाल नहीं उठाती, लेकिन हरियाणा में हारने के बाद मशीन पर संदेह व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस दोहरी मानसिकता से जनता भली-भांति परिचित हो चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी जाकर भारतीय लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता का उदाहरण देते हुए कहा कि उसने खुद को ‘अनऑफिशियल पीएम’ और ‘अनऑफिशियल एमपी’ कहकर लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजाक उड़ाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *