वाराणसी। रोहनिया में शुक्रवार को आराजी लाइन विकासखंड के जगतपुर पीजी कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य और भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आराजी लाइन ब्लॉक के 16 न्याय पंचायतों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।
