BLW retirement: मई माह में दो अधिकारी और सात कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

वाराणसी I BLW retirement समारोह के अंतर्गत मई 2025 में दो अधिकारियों एवं सात कर्मचारियों को ससम्मान विदाई दी गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों ने शुभकामनाएं देते हुए भविष्य के लिए आवश्यक सलाहें भी दीं।

BLW retirement से जुड़ी जानकारी के अनुसार, मई माह में बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) से दो अधिकारी एवं सात कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। इन सभी कर्मियों को कीर्ति कक्ष में आयोजित समारोह के दौरान उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री राय सिंह द्वारा फोल्डर और मेडल प्रदान कर ससम्मान विदाई दी गई।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

इस BLW retirement समारोह में मुख्य टंकक अधीक्षक सुश्री ताप्ती राय चौधरी, एच.के.ए. श्रीमती राजकुमारी, सहायक इंजीनियर श्री एस.पी. गुप्ता, सहायक डिजाइन इंजीनियर श्री राजेश कुमार शुक्ला, सहायक श्री वीरेंद्र कुमार, उद्यान मिस्त्री श्री बाबूलाल, वरिष्ठ तकनीशियन श्री पंचम राम, कांस्टेबल श्री आनंद दुबे और श्री शहीदुल्लाह खान को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में BLW retirement के अवसर पर उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री राय सिंह ने अपने संबोधन में सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कर्मियों को सलाह दी कि वे अपने संचित धन को सरकारी योजनाओं में सुरक्षित रूप से निवेश करें और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

सेवानिवृत्ति समारोह के दौरान वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री राजकुमार गुप्ता ने BLW retirement प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को पेंशन से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी दी और उन्हें वित्तीय योजनाएं सावधानीपूर्वक तैयार करने की सलाह दी।

बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय के मण्डल चिकित्साधिकारी डॉ. अमित गुप्ता ने BLW retirement के दौरान स्वास्थ्य विषयक मार्गदर्शन देते हुए सभी को नियमित योग, व्यायाम और संतुलित जीवनशैली अपनाने की सलाह दी।

Ad 1

इस अवसर पर जन संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार ने BLW retirement समारोह में उपस्थित सभी सेवानिवृत्त कर्मियों से निवेदन किया कि वे अब अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताएं और जीवन का नया अध्याय सकारात्मक रूप से शुरू करें।

सेवानिवृत्ति समारोह में BLW retirement से जुड़े कर्मियों को बैंक ऑफ बड़ौदा और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों द्वारा सुरक्षित निवेश के विकल्प बताए गए और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। लेखा एवं कार्मिक विभाग के सहयोग से सभी को एकमुश्त भुगतान भी उपलब्ध कराया गया।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री राजकुमार गुप्ता ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक अधिकारी श्री पीयूष मींज ने प्रस्तुत किया। यह BLW retirement समारोह भावनात्मक, गरिमामय और प्रेरणादायक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *