BLW में विश्व उच्च रक्त चाप दिवस पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

वाराणसी I BLW के केंद्रीय चिकित्सालय में विश्व उच्च रक्त चाप दिवस के अवसर पर जागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन और प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार के नेतृत्व में किया गया, जहां BLW के लोगों को उच्च रक्त चाप के प्रति सजग बनाने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष के विश्व उच्च रक्त चाप दिवस का थीम Measure Your Blood Pressure Correctly, Control It and Live Longer है। उन्होंने कहा कि BLW क्षेत्र में उच्च रक्त चाप तेजी से बढ़ रहा है और इसे साइलेंट किलर माना जा रहा है। इसलिए BLW में इस बीमारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जागरूकता आवश्यक है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

इस कार्यक्रम में पापुलर नर्सिंग इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने अंजली तिवारी और अंजली गुप्ता के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक में BLW के छात्र-छात्राओं ने उच्च रक्त चाप के विभिन्न पहलुओं को दर्शाते हुए स्थानीय लोगों को जागरूक किया।

स्वास्थ्य कार्यशाला में वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी डॉ. मधुलिका सिंह, सहायक नर्सिंग अधिकारी गीता कुमारी चौधरी तथा मुख्य नर्सिंग सुपरीटेंडेंट सहित अन्य स्टाफ ने भी BLW के लोगों के लिए इस जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *