Bomb Alert in Superfast Express: अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, जंघई स्टेशन पर 2 घंटे तक चली जांच

जौनपुर I लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अयोध्या कैंट जा रही 22103 अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मंगलवार को बम की सूचना (Bomb Alert) मिलने से रेलवे और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। ट्रेन को जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रोककर सघन जांच की गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

ये है पूरा मामला
जैसे ही ट्रेन प्रयागराज स्टेशन पार कर आगे बढ़ी, किसी अज्ञात व्यक्ति ने GRP कंट्रोल रूम प्रयागराज को फोन कर सूचना दी कि ट्रेन में एक महिला यात्री अपने बैग में बम (Bomb) लेकर यात्रा कर रही है और वह इंजन से 10वीं बोगी में बैठी है। सूचना मिलते ही प्रयागराज कंट्रोल रूम ने यह जानकारी लखनऊ कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद तत्काल आरपीएफ और जीआरपी जंघई को सतर्क कर दिया गया।

ट्रेन के जंघई पहुंचने से पहले ही GRP प्रभारी प्रमोद कुमार यादव, उनके हमराही और RPF इंस्पेक्टर आलोक तिवारी टीम के साथ अलर्ट हो गए। जैसे ही ट्रेन दोपहर 1:15 बजे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंची, चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। मीरगंज SO रमेश कुमार और जंघई चौकी इंचार्ज निखिलेश तिवारी भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

यात्रियों से की गई पूछताछ, लावारिस बैग की तलाशी
चेकिंग के दौरान यात्रियों से पूछा गया कि क्या किसी को कोई लावारिस बैग मिला है, लेकिन किसी को ऐसा कोई बैग नहीं मिला। ट्रेन को दो घंटे से अधिक समय तक प्लेटफार्म पर खड़ा रखा गया और बोगियों की कई बार तलाशी ली गई।

बम निरोधक दस्ते का इंतजार जारी
GRP प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से प्रयागराज से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। उनके जांच और निर्देश के बाद ही ट्रेन को आगे रवाना किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *