नई दिल्ली I देश के कई राज्यों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) को दिल्ली के दो और हैदराबाद के एक स्कूल में बम धमकी की सूचना मिली है। यह धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी।
ईमेल में पूर्व डीएमके नेता जफर सादिक की गिरफ्तारी का भी उल्लेख किया गया है। जफर सादिक को हाल में एनसीबी और फिर ईडी ने गिरफ्तार किया था। इसके अलावा तमिलनाडु के कोयंबटूर में चिन्नावेदमपट्टी और सरवनमपट्टी के दो प्राइवेट स्कूलों को भी बम की धमकी मिली है।
धमकी की सूचना मिलने के बाद बॉम्ब स्क्वाड की टीमें सभी स्कूलों में पहुंचीं। स्कूलों को खाली कराकर गहन जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। गौरतलब है कि इससे पहले 20 अक्टूबर को दिल्ली के रोहिणी में एक बम विस्फोट हुआ था, जिसमें कोई भी घायल नहीं हुआ था, केवल दुकानों और स्कूल की दीवार को नुकसान पहुंचा था। इस मामले का धमकी भरे ईमेल से कोई संबंध नहीं पाया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
इससे पहले 1 मई को दिल्ली-NCR के स्कूलों में भी बम रखने की धमकी भेजी गई थी, जिसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने सभी स्कूलों की तलाशी ली थी, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।