पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं मुख्य परीक्षा 2025 की तिथियों की घोषणा कर दी है। परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा। इस घोषणा के बाद चर्चित शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई पर निशाना साधते हुए इस्तीफा देने की सलाह दी है।
खान सर ने कहा कि पहली बार बिना आवेदन प्रक्रिया पूरी किए ही परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीपीएससी अपनी गलतियों को छिपाने के लिए लगातार गलत फैसले ले रहा है, जिससे छात्रों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने आयोग की घबराहट को लेकर भी सवाल उठाए और अध्यक्ष से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की मांग की।
इस बीच 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) को दोबारा आयोजित करने की मांग को लेकर गर्दनीबाग और मुसल्लहपुर हाट में छात्र बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आंदोलन को खान सर और गुरु रहमान जैसे शिक्षकों का भी समर्थन मिल रहा है।
छात्रों और शिक्षकों ने आरोप लगाया कि प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी हुई है, लेकिन BPSC ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है, जबकि आयोग ने मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस फैसले को लेकर छात्रों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।