Brahmos Missile : लखनऊ में ब्रह्मोस यूनिट का राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन, बोले – ऑपरेशन सिंदूर भारत की इच्छाशक्ति का प्रतीक

Brahmos Missile : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ‘ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी’ (Brahmos Missile) का वर्चुअल उद्घाटन किया और इस मौके पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और रणनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

राजनाथ सिंह ने कहा, “जिन आतंकियों ने भारत माता के मस्तक पर वार कर कई घरों के सिंदूर मिटाए थे, उन्हें हमारी सेना ने करारा जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए भारत ने यह दिखा दिया है कि वह हर कीमत पर अपने नागरिकों को न्याय दिलाएगा।”


“सीमा पार भी नहीं रहेगी सुरक्षित पनाहगाह”

रक्षा मंत्री ने दो टूक कहा कि भारत की इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों के लिए अब सरहद पार भी कोई ज़मीन सुरक्षित नहीं रहेगी। उन्होंने इसे आतंक के खिलाफ भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति और सैन्य क्षमता का प्रदर्शन बताया।


पाकिस्तान ने नागरिकों को बनाया निशाना, भारत ने दिया संयमित जवाब

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि “भारत की सेना ने कभी आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया, लेकिन पाकिस्तान ने भारत के रिहायशी इलाकों, मंदिरों, गुरुद्वारों और गिरिजाघरों तक को नहीं बख्शा।”

इसके जवाब में भारतीय सेना ने संयम के साथ सटीक प्रहार करते हुए पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि “भारतीय सेनाओं की गर्जना इस बार रावलपिंडी तक सुनाई दी।”

Ad 1


आतंक के खिलाफ नई नीति: हर हमले का होगा दो गुना जवाब

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत अब आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने याद दिलाया कि उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक और अब पहलगाम हमले के बाद मल्टीपल स्ट्राइक्स से भारत ने अपनी नीति को साफ कर दिया है।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रहा है। यह नया भारत है – जो ज़रूरत पड़े तो सरहद पार भी घुसकर जवाब देता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *