ईंट से हत्या मामले का खुलासा: मुख्य आरोपी हीरालाल यादव गिरफ्तार, दो अन्य पहले ही भेजे जा चुके जेल

वाराणसी। थाना बड़ागांव क्षेत्र के ग्राम भेलखा में ईंट से सिर पर वार कर युवक की हत्या के मामले में वांछित मुख्य आरोपी हीरालाल यादव (30) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना 11 दिसंबर 2024 को हुई थी, जब राजेश सरोज (28) की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में पहले ही दो आरोपियों बबलू यादव और अखिलेश यादव उर्फ नथूनी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

घटना का विवरण :-

मृतक राजेश सरोज, निवासी ग्राम सभईपुर, थाना शिवपुर, की हत्या ग्राम भेलखा के पास स्थित देशी शराब की दुकान पर हुए विवाद के बाद की गई थी। आरोपियों ने गुस्से में ईंट से वार कर राजेश की हत्या कर दी थी। मृतक के पिता की तहरीर पर थाना बड़ागांव में मु0अ0स0 525/2024 धारा 103 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त (गोमती जोन) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने इलेक्ट्रॉनिक और भौतिक साक्ष्य जुटाते हुए मुख्य आरोपी हीरालाल यादव को आज सुबह कोईराजपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में हीरालाल यादव ने स्वीकार किया कि शराब की दुकान के पास हुए विवाद के चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मृतक पर ईंट से हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिसकर्मी के टीम में अतुल कुमार सिंह,शिवानंद सिसौदिया ,सुरेश विश्वकर्मा ,बहादुर यादव ,पंकज कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *