लखनऊ I बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती ने संभल में अधिकारियों के बयान को लेकर चिंता जताई है और कहा कि अफसरों का गलत इस्तेमाल करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि रमजान और होली के बीच का समय आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए होना चाहिए, न कि इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने का अवसर।
मायावती ने एक्स पर कहा कि इस समय रमजान चल रहा है और होली का त्योहार भी नजदीक है। ऐसे में यूपी समेत पूरे देश में सभी राज्य सरकारों को इसे आपसी भाईचारे में बदलने की कोशिश करनी चाहिए, जिससे यह सभी के हित में साबित हो। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी मुद्दे पर राजनीति करना और धर्म के अनुयायियों के सम्मान को नजरअंदाज करना उचित नहीं है।
संभल के सीओ अनुज चौधरी का बयान, जिसमें उन्होंने होली के रंगों से दिक्कत होने पर घर से बाहर न निकलने की सलाह दी थी, वायरल हुआ था। इस बयान पर विवाद उठने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीओ के बयान का समर्थन करते हुए कहा था कि वह एक पहलवान हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा कहा है।