ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिससे फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है। 24 नवंबर को एक मिनी बस, जिसमें जूनियर कलाकार सवार थे, का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में 6 जूनियर आर्टिस्ट गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उडुपी जिले में हुआ हादसा
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जूनियर आर्टिस्ट्स को ले जा रही मिनी बस का उडुपी जिले के जडकल क्षेत्र में एक्सीडेंट हुआ। लोकल पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार रात हुई, जब फिल्म क्रू मुदूर में शूटिंग समाप्त कर कोल्लूर लौट रहा था। बस पलटने से 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
20 कलाकार थे बस में सवार
पुलिस ने जानकारी दी कि हादसे के वक्त बस में 20 जूनियर कलाकार मौजूद थे। घायलों को नजदीकी जडकल और कुंडापुर के अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है। मामले की जांच कोल्लूर पुलिस कर रही है।
जानें ‘कांतारा चैप्टर के बारे में
यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसमें ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में थे। प्रीक्वल की शूटिंग पिछले साल नवंबर से चल रही थी। हाल ही में 27 नवंबर 2023 को फिल्म का टीज़र भी जारी किया गया, जिसमें इसकी पहली झलक दिखाई गई।
रिलीज डेट और कास्ट
कुछ समय पहले ही फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें ‘कांतारा: चैप्टर 1 की रिलीज डेट 2 अक्टूबर 2025 तय की गई है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ जयराम और जिशु सेनगुप्ता भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।