Campus Placement सेल की बैठक में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार दिलाने पर हुआ मंथन

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विश्वविद्यालय Campus Placement सेल की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ भवन में आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता Campus Placement सेल की निदेशक प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने की। बैठक का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उनके स्किल डेवलपमेंट पर फोकस करना रहा।

प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग व कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, ताकि वे कॉर्पोरेट सेक्टर और सरकारी संस्थानों की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार हो सकें। साथ ही, विभिन्न राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों को आमंत्रित कर नियमित कैम्पस साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

Campus Placement

बैठक में Campus Placement सेल के सदस्य डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. शिल्पी गुप्ता, डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, एनटीपीसी परिसर से डॉ. दिनेश कुमार और विश्वविद्यालय सेवायोजन केंद्र के करियर काउंसलिंग कार्यक्रम प्रभारी मदन लाल ने भी भाग लिया। सभी सदस्यों ने अपने सुझाव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार छात्रों के अंदर आत्मविश्वास, संवाद कौशल और तकनीकी दक्षताओं को निखारा जा सकता है।

इसके अतिरिक्त, यह भी प्रस्तावित किया गया कि विद्यार्थियों के लिए करियर गाइडेंस सेमिनार, इंटरव्यू की तैयारी, रिज़्यूमे लेखन और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में विशेष सत्र आयोजित किए जाएं। साथ ही यह प्रयास भी किया जाएगा कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के टॉप-5 विद्यार्थियों को एक विशेष रोजगार उन्मुख योजना के अंतर्गत इंडस्ट्री के संपर्क में लाया जाए।

Campus Placement

बैठक में यह साझा दृष्टिकोण सामने आया कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के लिए सक्षम बनाना विश्वविद्यालय की प्राथमिक जिम्मेदारी है। बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने इस दिशा में और अधिक ठोस कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *