नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच हाल के दिनों में बढ़ते तनाव के बीच विदेशी मामलों के विशेषज्ञ रोबिंदर सचदेव ने कनाडा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सचदेव ने कहा कि कनाडा भारत के खिलाफ “वैश्विक दुष्प्रचार” में जुटा हुआ है और पश्चिमी देशों को यह संकेत देने की कोशिश कर रहा है कि भारत उनके वर्चस्व के लिए एक खतरा बन रहा है।
सचदेव ने बताया कि भारतीय अधिकारियों ने कई बार आरोप लगाया है कि कनाडाई खुफिया एजेंसियां भारतीय राजनयिकों की गोपनीय जानकारी जुटा रही हैं। उन्होंने कहा कि कनाडा की खुफिया एजेंसियों पर एक जांच आयोग की आवश्यकता है, ताकि पता चल सके कि उनकी एजेंसियां कैसे काम कर रही हैं और कहीं विदेशी ताकतों का उन पर प्रभाव तो नहीं है। सचदेव ने आगे अनुमान लगाया कि “ऐसा लगता है कि कनाडा भारत को सबक सिखाना चाहता है और हमारे खिलाफ वैश्विक दुष्प्रचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि कनाडा पश्चिम, विशेष रूप से अमेरिका और इंग्लैंड को यह दिखाना चाहता है कि भारत उनके प्रभुत्व के लिए खतरा बन रहा है।
कनाडा द्वारा हाल ही में भारत को “साइबर विरोधी” करार देकर शत्रुतापूर्ण देशों की सूची में शामिल करने के कदम को भारत ने सख्त निंदा करते हुए अपनी अंतरराष्ट्रीय छवि को धूमिल करने का प्रयास बताया है।