कान फिल्म महोत्सव 2025 के लिए एंट्री प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस साल 78वां फेस्टिवल 13 से 24 मई तक फ्रांस के कान में आयोजित किया जाएगा। फिल्म निर्माता विभिन्न श्रेणियों में अपनी फिल्मों को प्रस्तुत कर सकते हैं, जिनमें शॉर्ट और मिडियम लंबाई की फिल्में, शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता और फीचर फिल्में शामिल हैं। कान फिल्म फेस्टिवल के ‘ला सिनेफ’ चयन के तहत फिल्म स्कूलों की शॉर्ट और मिडियम लंबाई की फिल्मों की एंट्री 25 फरवरी 2025 तक की जा सकती है।
वहीं, शॉर्ट फिल्मों के लिए अंतिम तिथि 3 मार्च 2025 और फीचर फिल्मों के लिए 14 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। सभी प्रस्तुतियाँ फेस्टिवल डे कान के MY ACCOUNT पोर्टल के जरिए ऑनलाइन सबमिट की जानी चाहिए। फिल्म निर्माताओं को अपनी श्रेणी से संबंधित नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी गई है।