वाराणसी I वाराणसी जिले के कैंट रेलवे स्टेशन (Cantt Railway Station) के पास स्थित नाइट मार्केट में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों में भय का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। एंबुलेंस को भी एहतियातन बुलाया गया।
स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग से मार्केट में काफी नुकसान हुआ है। दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।