Varanasi : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु और जाममुक्त बनाने की दिशा में ADCP Traffic अंशुमान मिश्रा ने एक अहम कदम उठाया है। कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर अक्सर लगने वाले जाम की मुख्य वजह अनियंत्रित रूप से खड़े टोटो और टैम्पो रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए अब सड़क किनारे बैरिकेडिंग लगाई गई है।
इस पहल से स्टेशन के बाहर बेतरतीब ढंग से खड़ी गाड़ियों की वजह से जो जाम की स्थिति बनती थी, उसमें अब काफी हद तक सुधार आने की उम्मीद है। ADCP Traffic ने बताया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और चालान भी काटे जाएंगे, ताकि व्यवस्था में अनुशासन बना रहे।

ADCP Traffic ने आम जनता और वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही अपने वाहन खड़ा करें और सड़क पर अनावश्यक रुकावट न बनाएं।

ADCP Traffic की यह पहल कैंट स्टेशन जैसे अत्यधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में मील का पत्थर साबित हो सकती है, जिससे आम यात्रियों को भी राहत मिलेगी।
