Caste census : INDIA गठबंधन की जीत, राहुल गांधी के दबाव में झुकी मोदी सरकार — प्रजा नाथ शर्मा

Varanasi : जिला कांग्रेस कमेटी वाराणसी के पूर्व अध्यक्ष प्रजा नाथ शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना(Caste census) कराए जाने के फैसले को INDIA गठबंधन की बड़ी जीत बताया है। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह फैसला मोदी सरकार ने विपक्ष के दबाव में लिया है और यह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सामाजिक न्याय की लड़ाई का परिणाम है।

Caste census
Caste census

शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अब तक जातिगत जनगणना को टालकर वर्णवादी मानसिकता(caste mentality) के जरिए वर्चस्व बनाए रखने की कोशिश करती रही, लेकिन अब जनगणना के जरिए हर जाति को उसकी जनसंख्या के अनुपात में सत्ता और संसाधनों में हिस्सेदारी मिलने का रास्ता खुलेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Caste census : INDIA गठबंधन की जीत, राहुल गांधी के दबाव में झुकी मोदी सरकार — प्रजा नाथ शर्मा Caste census : INDIA गठबंधन की जीत, राहुल गांधी के दबाव में झुकी मोदी सरकार — प्रजा नाथ शर्मा

कांग्रेस नेता चंद्रभाल सिंह, देवेंद्र सिंह, अतुल मालवीय, राजकुमार सोनकर और उमेश द्विवेदी ने भी संयुक्त बयान में कहा कि यह निर्णय एक लोकतांत्रिक, संवैधानिक और सकारात्मक आंदोलन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव सिर्फ INDIA गठबंधन की रणनीति नहीं, बल्कि समाज के वंचित वर्गों को न्याय दिलाने की दिशा में निर्णायक पहल है।

कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि आगे आने वाले समय में इस जनगणना के आंकड़ों के आधार पर नीतियों और योजनाओं का पुनर्गठन होना चाहिए ताकि सामाजिक समानता की दिशा में वास्तविक बदलाव लाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *