वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ने आज “ऑपरेशन त्रिनेत्र” की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं सभी वेंडर उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान CDO ने सभी सहायक विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के कार्यों को तेज़ी से पूर्ण कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में कार्य पूरा हो चुका है, केवल उन ग्राम पंचायतों में ऑपरेशन त्रिनेत्र को फंक्शनल किया जाए। इसके बाद ही नए ग्राम पंचायतों में कार्य की शुरुआत की जाए।

समीक्षा के दौरान वेंडरों को यह निर्देश दिया गया कि स्थापित कैमरा सिस्टम की जांच सेक्टर प्रभारी द्वारा अनिवार्य रूप से कराई जाए, जिससे उसकी कार्यक्षमता सुनिश्चित हो सके। साथ ही यह भी कहा गया कि स्थानीय पुलिस थानों और खंड शिक्षा अधिकारियों को कैमरा सिस्टम का एक्सेस प्रदान किया जाए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।
सीडीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र की सफलता जनपद स्तर पर सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था को डिजिटल और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों से सहयोग और समन्वय बनाकर कार्य को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने की अपील की।
ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण, विद्यालयों की निगरानी तथा विकास कार्यों की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है। प्रशासन की यह पहल डिजिटल गांव की ओर एक मजबूत कदम मानी जा रही है