वाराणसी: डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल, लालपुर में नवनिर्मित 100-100 बेडेड बालक एवं बालिका छात्रावास और दर्शक दीर्घा का आज मुख्य विकास अधिकारी (CDO) द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास भवन का नामकरण ‘बालक-बालिका छात्रावास’ करने और परिसर में वृक्षारोपण के निर्देश दिए।
ओलंपिक खिलाड़ियों के नाम पर होगा दर्शक दीर्घा का नामकरण- CDO
CDO ने यह भी निर्देशित किया कि नवनिर्मित दर्शक दीर्घा का नाम अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक खिलाड़ियों के नाम पर रखा जाए। इसके अलावा, दर्शक दीर्घा की दूसरी तरफ बने पवेलियन को आकर्षक पेंटिंग से सजाने और दीवारों पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की चित्रकारी करने के भी आदेश दिए।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के अधिशासी अभियंता, उप-क्रीड़ा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह पहल खेल संकुल के विकास और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
