वाराणसी I सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए कचहरी परिसर में इन दिनों काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है। तीन दिसंबर से पांच दिसंबर तक चली नामांकन प्रक्रिया के बाद, 74 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया है। इनमें अध्यक्ष, महामंत्री और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित 10 महत्वपूर्ण पद शामिल हैं।
एल्डर्स कमेटी द्वारा शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी, जिसमें यह जानकारी भी दी जाएगी कि किस पद पर कितने प्रत्याशी हैं। अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख दावेदारों में मंगलेश दूबे, प्रेम प्रकाश सिंह गौतम, घनश्याम सिंह भेलखा, प्रभाशंकर मिश्र, ओम शंकर श्रीवास्तव और अन्य कई वरिष्ठ अधिवक्ता शामिल हैं। महामंत्री पद के लिए आशीष कुमार सिंह, माधव प्रसाद पांडेय, राजेश गुप्त और अन्य ने नामांकन किया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए भी कई उम्मीदवार मैदान में हैं।
इसके अलावा, तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान 6 दिसंबर को होगा, जिसमें 2591 अधिवक्ता वोट देंगे। बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा भी हो चुकी है, जिसमें 20 दिसंबर को मतदान और 22 दिसंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही, भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) वाराणसी शाखा के चुनाव में 163 प्रत्याशी मैदान में हैं और रेलवे में ट्रेड यूनियन चुनाव में भी मतदान हो चुका है।