PM Modi के आगमन से पहले जनसंपर्क अभियान तेज
सिगरा क्षेत्र में “चाय पर चर्चा” के जरिए आमजन से संपर्क
आयुष मंत्री ने जनता से भागीदारी की अपील की
Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के 2 अगस्त को सेवापुरी के बनौली (कालिकाधाम) में प्रस्तावित 51वें काशी दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान पूरे जोर पर है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने सुबह सिगरा क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक के बाद चाय की अड़ियों पर बैठे नागरिकों से संवाद किया और “चाय पर चर्चा” के माध्यम से लोगों को जनसभा में भागीदारी का निमंत्रण दिया।
चाय की चुस्की के बीच मंत्री ने नागरिकों से कहा कि PM Modi देश के पहले ऐसे जननेता हैं जिन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र काशी के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और स्वयं विकास कार्यों की निगरानी करते हैं। उन्होंने बताया कि PM Modi का यह 51वां काशी दौरा है और हर बार की तरह इस बार भी वे काशी और पूर्वांचल को नई सौगात देंगे।

दयालु मंत्री ने अपील की कि बनौली की जनसभा में “हर-हर महादेव” के गगनभेदी उद्घोष के साथ भारी संख्या में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री का स्वागत करें।

इस अवसर पर मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री की जनसभा में भाग लेने के लिए 2 अगस्त को सुबह 8 बजे सिगरा स्थित कैंप कार्यालय (राजन शाही) से वाहन जुलूस निकलेगा। इस जुलूस में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, युवा और वरिष्ठ नागरिक शामिल होंगे।

कुल मिलाकर, काशी एक बार फिर जननेता के स्वागत के लिए तैयार है और शहर की गलियों से लेकर चाय की दुकानों तक मोदी-मय माहौल देखने को मिल रहा है।
