Chaitra Navratri 2025 : आज से चैत्र नवरात्र का पावन पर्व (Chaitra Navratri 2025) प्रारंभ हो चुका है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस वासंतिक नवरात्र के दौरान नौ गौरी की पूजा-अर्चना की जाती है। पहले दिन मुख निर्मालिका गौरी की आराधना की जाती है, जिनका विग्रह गायघाट स्थित हनुमान मंदिर में विराजमान है। शक्ति साधक इस दिन मां शैलपुत्री की भी पूजा करते हैं, जिनका मंदिर अलईपुर क्षेत्र में स्थित है। दोनों ही मंदिरों में आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

Chaitra Navratri 2025: इस नवरात्रि किस वाहन पर सवार होकर आएगी, जानें भक्तों को देगी क्या संकेत
Chaitra Navratri 2025 यहां स्थित है माता का मंदिर
काशी के गायघाट स्थित हनुमान मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। ब्रह्म मुहूर्त में मंगला आरती के बाद मुख निर्मालिका गौरी के विग्रह के पट खोले गए, जिसके बाद दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया। भक्तजन नारियल, चुनरी, भोग, प्रसाद और श्रृंगार सामग्री अर्पित कर माता के चरणों में शीश नवाते नजर आए।

मां शैलपुत्री मंदिर में विशेष सुरक्षा प्रबंध
अलईपुर क्षेत्र में स्थित मां शैलपुत्री मंदिर में भी भक्तों की अपार भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं। भक्तों की दर्शन यात्रा भोर से शुरू हुई, जो देर रात तक जारी रहने की संभावना है। मां के भक्त श्रद्धा और भक्ति भाव से उनकी आराधना कर रहे हैं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है।
