लखनऊ I चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) पर्व की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है। इस बार रामनवमी के दिन उत्तर प्रदेश के हर जिले के देवालयों में रामचरित मानस का अखंड पाठ किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि अखंड पाठ 5 अप्रैल को दोपहर से शुरू होकर 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ संपन्न होना चाहिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी जिलों में मंदिरों में आवश्यक व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं।
रामलला के सूर्य तिलक के लिए विशेष तैयारियां
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) और श्रीरामनवमी को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि देवीपाटन मंदिर (बलरामपुर), शाकुम्भरी देवी मंदिर (सहारनपुर), विंध्यवासिनी देवी धाम (मिर्जापुर) जैसे प्रमुख देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन के लिए देशभर से भक्तों के अयोध्या आने की संभावना है। सीएम ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए।

मंदिरों के आसपास चलेगा स्वच्छता अभियान
सीएम योगी ने निर्देश दिया कि नवरात्रि (Chaitra Navratri) में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। मंदिरों के आसपास अंडा, मांस आदि की दुकानें प्रतिबंधित रहेंगी। इसके अलावा, अवैध स्लॉटरिंग पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। नगरों और गांवों में स्थित मंदिरों और देवालयों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सफाईकर्मी तैनात किए जाएंगे।
सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम
मुख्यमंत्री ने पुलिस को भीड़ प्रबंधन और फुट पेट्रोलिंग की सख्त व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं, ताकि Chaitra Navratri पर श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो। साथ ही, अयोध्या में सूर्य तिलक के लिए मंदिर परिसर के आसपास विशेष निगरानी रखी जाएगी।