नई दिल्ली। टीम इंडिया ने Champions Trophy 2025 के ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दुबई में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए, जिसमें श्रेयस अय्यर (79 रन) और अक्षर पटेल (42 रन) की अहम साझेदारी रही। जवाब में केन विलियमसन (81 रन) की जुझारू पारी के बावजूद न्यूजीलैंड लक्ष्य से 21 रन पीछे रह गया।

भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि रोहित शर्मा और शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए। यह विराट कोहली का 300वां वनडे मैच था, लेकिन ग्लेन फिलिप्स के शानदार कैच ने उन्हें महज 11 रनों पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने 98 रनों की मजबूत साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा। हार्दिक पांड्या (45 रन) ने भी तेजी से रन जोड़कर स्कोर को 249 तक पहुंचाया।

गेंदबाजी में भारत के लिए सबसे बड़ा कारनामा वरुण चक्रवर्ती ने किया, जिन्होंने अपने चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू मैच में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू पर 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। उनकी गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए और पूरी टीम 44 रन से पीछे रह गई।
टीम इंडिया ने ग्रुप-ए में अपराजेय रहते हुए तीनों मैच जीतकर टॉप किया। इससे पहले भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को 6-6 विकेट से हराया था। दिलचस्प बात यह रही कि इस टूर्नामेंट में दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने का यह पहला मौका था।

अब भारत 4 मार्च को सेमीफाइनल में उतरेगा, जहां उसका सामना ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। भारतीय टीम की मौजूदा लय को देखते हुए फैंस को उम्मीद है कि यह जीत का सिलसिला सेमीफाइनल में भी जारी रहेगा।