Dubai/New Delhi। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ( Champions Trophy 2025 ) के फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी चिंता सामने आई है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (VIRAT KOHLI) अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए। दुबई स्थित ICCअकादमी में तेज गेंदबाजी का सामना करते समय गेंद उनके घुटने पर जा लगी, जिसके बाद उन्हें दर्द से कराहते देखा गया।

पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल के अनुसार चोट लगने के बाद भारतीय मेडिकल टीम तुरंत विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के पास पहुंची। उनके घुटने पर पेन रिलीविंग स्प्रे(SPRAY) लगाया गया और पट्टी बांधी गई। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि चोट गंभीर नहीं लग रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली ने चोट लगने के बावजूद अभ्यास सत्र को बीच में नहीं छोड़ा और पूरा सेशन टीम के साथ बिताया। भारतीय कोचिंग स्टाफ ने बताया कि कोहली की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और उनके फाइनल मैच खेलने की पूरी संभावना है।

चैंपियंस ट्रॉफी Champions Trophy 2025 में विराट कोहली भारतीय टीम के शीर्ष बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 4 पारियों में 217 रन बनाए हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया शानदार शतक भी शामिल है। विराट कोहली की मौजूदगी भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है, क्योंकि वे बड़े मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं।
