वाराणसी कमिश्नरेट के काशी जोन में डीसीपी गौरव बंशवाल ने 11 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है, जिसमें दो महिला दरोगाएं भी शामिल हैं। चौकी प्रभारी सोनिया (सिगरा) रहे रणजीत श्रीवास्तव को अब एसएसआई थाना चेतगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, अनुकंपा के आधार पर चौकी प्रभारी रामनगर (कस्बा) के पद पर तैनात राकेश कुमार को प्रभारी आईजीआरएस काशी जोन बनाया गया है। इसके अतिरिक्त, दालमंडी (चौक) चौकी प्रभारी रहे कुमार गौरव सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा (रामनगर) नियुक्त किया गया है।
नए पदों पर तैनाती
थाना कोतवाली पर तैनात दरोगा पवन पांडेय को अब चौकी प्रभारी सोनिया (सिगरा) बनाया गया है। चौकी प्रभारी सरैया (जैतपुरा) रहे कृष्ण कुमार गुप्ता को एसएसआई आदमपुर थाना नियुक्त किया गया है। जैतपुरा थाने में तैनात संदीप सिंह को चौकी प्रभारी सरैया बनाया गया है। कोतवाली थाने पर तैनात दरोगा भृगुपति त्रिपाठी को चौकी प्रभारी दालमंडी का प्रभार दिया गया है।
चौकी प्रभारी सप्तसागर के पद पर तैनात दरोगारवि पांडेय को थाना कोतवाली से अटैच किया गया है। चौकी प्रभारी कबीरचौरा (कोतवाली) रहे शिवस्वरूप पांडेयको अब चौकी प्रभारी सप्तसागर बनाया गया है।
महिला दरोगाओं को नई जिम्मेदारी
निहारिका साहू जो रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी लंका पर तैनात थीं, अब चौकी प्रभारी कबीरचौरा का प्रभार संभालेंगी।
थाना चेतगंज में तैनात महिला दरोगा शिप्रा सिंह को प्रभारी रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी लंका नियुक्त किया गया है।