चौक थाना पुलिस ने चोरी करने वाली 3 महिला शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, आभूषण व 800 रुपये बरामद

वाराणसी। चौक थाना पुलिस ने तीन महिला चोरों को गिरफ्तार किया है, जो श्रद्धालुओं से उनके गहनों और पैसे की चोरी करती थीं। इन महिलाओं के पास से पुलिस ने तीन चेन, दो अंगूठी, एक बाली और 800 रुपये बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी ठठेरी बाजार मोड़ के पास 22 फरवरी 2025 को हुई।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस टीम ने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान इन महिलाओं को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे विभिन्न तीर्थस्थलों पर श्रद्धालुओं के बैग और अन्य सामान चोरी करने के लिए भीड़-भाड़ का फायदा उठाती थीं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :-

  • भावना शेरवई : मु0अ0सं0-0021/2025, धारा 304, 317(2) BNS
  • ललिता मुदलियार :
  • मु0अ0सं0-0021/2025, धारा 304, 317(2) BNS
  • मु0अ0सं0-26/2022, धारा 34/379/411, थाना राम जन्मभूमि, अयोध्या
  • मु0अ0सं0-131/2023, धारा 379/411/420, थाना कोतवाली, वाराणसी
  • मु0अ0सं0-06/2022, धारा 379/411, थाना दशाश्वमेध, वाराणसी
  • शबाना :
  • मु0अ0सं0-0021/2025, धारा 304, 317(2) BNS
  • मु0अ0सं0-134/2023, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना बछरावां, रायबरेली
  • मु0अ0सं0-652/2019, धारा 308/511, थाना कृष्णानगर, लखनऊ
  • मु0अ0सं0-66/2024, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस, थाना अमीनाबाद, लखनऊ
  • मु0अ0सं0-18/2024, धारा 379/411, थाना बेहट, सहारनपुर
  • मु0अ0सं0-586/2020, धारा 379/511, थाना कोतवाली, सीतापुर
चौक थाना पुलिस ने चोरी करने वाली 3 महिला शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, आभूषण व 800 रुपये बरामद चौक थाना पुलिस ने चोरी करने वाली 3 महिला शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, आभूषण व 800 रुपये बरामद

बरामद सामान :-

  • तीन पीली धातु की चेन
  • एक जोड़ी पीली धातु की बाली
  • दो सफेद धातु की अंगूठी
  • 800 रुपये

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा,उ0नि0 वैभव कुमार शुक्ला,पीआरवी कर्मी रामाकान्त यादव, विरेन्द्र सिंह, आनन्द कुमार यादव, चन्दन पाण्डेय और मा०का० वन्दना गौड़ आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *