CHC Cholapur: वाराणसी की CHC चोलापुर ने रचा इतिहास, प्रदेश की पहली ग्रामीण CHC में सी-आर्म मशीन से सफल कूल्हे का ऑपरेशन

वाराणसी I चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ने स्वास्थ्य सेवाओं में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सी-आर्म मशीन की मदद से एक बुजुर्ग महिला के टूटे कूल्हे का सफल ऑपरेशन कर प्लेट लगाई गई। यह उपलब्धि हासिल करने वाली चोलापुर उत्तर प्रदेश की पहली ग्रामीण CHC बन गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि यह प्रदेश की पहली ग्रामीण CHC है, जहां इस तरह की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

गिरने से टूटी थी कूल्हे की हड्डी
ऑपरेशन करने वाले CHC Cholapur डॉ. योगेश कुमार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से सी-आर्म मशीन की सहायता से ऑपरेशन किए जा रहे हैं। अब तक दो सफल ऑपरेशन हो चुके हैं। एक मामला एक बुजुर्ग महिला का था, जो शौचालय जाते समय गिर गई थीं, जिससे उनका कूल्हा टूट गया। परिजन उन्हें इमरजेंसी में लेकर आए। एक्स-रे से पता चला कि तत्काल ऑपरेशन की जरूरत है। जांच में खून की कमी पाई गई, जिसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय से ब्लड मंगवाकर CHC में चढ़ाया गया। इसके बाद कूल्हे का ऑपरेशन कर प्लेट लगाई गई, जो पूरी तरह सफल रहा। अब मरीज स्वस्थ है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
CHC Cholapur: वाराणसी की CHC चोलापुर ने रचा इतिहास, प्रदेश की पहली ग्रामीण CHC में सी-आर्म मशीन से सफल कूल्हे का ऑपरेशन CHC Cholapur: वाराणसी की CHC चोलापुर ने रचा इतिहास, प्रदेश की पहली ग्रामीण CHC में सी-आर्म मशीन से सफल कूल्हे का ऑपरेशन

एक्सीडेंटल केस में भी कारगर
डॉ. योगेंद्र ने बताया कि जौनपुर के चंदवक निवासी एक मरीज की बाइक डिवाइडर से टकराने से दुर्घटना हो गई थी। इससे उनके दाएं पैर में दो जगह और हाथ में फ्रैक्चर हो गया। पैर का ऑपरेशन कर रॉड डाली गई। यह मरीज आयुष्मान योजना का लाभार्थी था, इसलिए ऑपरेशन निःशुल्क CHC Cholapur में किया गया। सभी ऑपरेशन अधीक्षक डॉ. आरबी यादव की देखरेख में हुए।

डिजिटल एक्स-रे और सी-आर्म मशीन से लैस
अधीक्षक डॉ. आरबी यादव ने बताया कि CMO के प्रयासों से चोलापुर CHC को डिजिटल एक्स-रे मशीन और सी-आर्म मशीन उपलब्ध कराई गई है। इनके कारण आर्थोपेडिक सर्जरी की सुविधा मरीजों को मिल रही है। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. योगेश कुमार, डॉ. जीतेंद्र यादव, पवन गौतम, अमिता कुमारी, संजय वर्मा, सुनील कनौजिया आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *