वाराणसी। साइबर अपराध के बढ़ते मामलों में शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो नए केस सामने आए हैं। पहला मामला सिगरा थाना क्षेत्र का है, जहां पान विक्रेता से नौकरी दिलाने के नाम पर 4.5 लाख रुपये की ठगी हुई। दूसरा मामला मढ़वा लालपुर क्षेत्र का है, जहां जियो एजेंट बनकर एक महिला से 1.18 लाख रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने दोनों मामलों में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिगरा थाना क्षेत्र में पान दुकानदार राजेश कुमार चौरसिया को उनके बेटे आयुष चौरसिया के लिए सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 4.5 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज हुआ है। राजेश, जो निराला नगर के निवासी हैं, उन्होंने अवलेशपुर के बालेश्वर शर्मा और चंदौली के डेढ़गांवा निवासी प्रवीण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
राजेश ने बताया कि दोनों आरोपियों ने सदर तहसील में सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का वादा किया था और इसके बदले 4.5 लाख रुपये की मांग की। राजेश ने 25 किस्तों में यह रकम दी। दो साल तक नौकरी का झूठा आश्वासन देने के बाद जब राजेश ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने उन्हें एक चेक दिया, लेकिन वह खाता बंद निकला। अब आरोपियों द्वारा धमकी दी जा रही है।
दूसरा मामला मढ़वा लालपुर क्षेत्र का है, जहां गीता भारती नाम की महिला साइबर ठगी का शिकार हुईं। ठगों ने खुद को जियो कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए उनके मोबाइल पर कॉल किया और नंबर चालू रखने के लिए “1” दबाने को कहा। जैसे ही गीता ने निर्देशानुसार बटन दबाया, उनके दो बैंक खातों से क्रमशः 81 हजार और 37 हजार रुपये निकाल लिए गए। गीता ने लालपुर पांडेयपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल को भी सूचित किया गया है।
पुलिस ने इन घटनाओं को लेकर नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। किसी अनजान कॉल पर बैंक डिटेल्स या ओटीपी साझा न करें और ठगी के किसी भी प्रयास की सूचना तुरंत पुलिस को दें।