वाराणसी I छठ महापर्व के अवसर पर नगर निगम ने एक अनूठी पहल शुरू की है। इस बार घाट किनारे इकट्ठा होने वाले कपड़ों को नगर निगम एकत्र करेगा। कपड़ों को साफ करके झोला बनाया जाएगा, जिसे श्रद्धालुओं में निशुल्क वितरित किया जाएगा।
7 और 8 नवंबर को लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर उमड़ेगी, जहां स्नान के बाद भक्त अक्सर कपड़े छोड़ देते हैं। पहले ये कपड़े कचरा समझकर फेंके जाते थे, लेकिन अब नगर निगम उन्हें एकत्र कर धुलाई के बाद झोला बनवाएगा।
नगर निगम ने प्लास्टिक के खिलाफ एक जागरूकता अभियान भी शुरू किया है। अभियान के तहत, प्लास्टिक जब्त किया जाएगा और उपयोगकर्ताओं को कपड़े का झोला दिया जाएगा। नगर निगम के अधिकारी अक्षत वर्मा ने कहा कि छठ पूजा पर गंगा घाटों से निकलने वाले कपड़ों का झोला बनाकर नगर निगम की ओर से निशुल्क बांटा जाएगा। इससे कपड़े का निस्तारण होगा और प्लास्टिक के विकल्प के रूप में लोगों को झोला मिलेगा।”
नगर निगम ने स्वच्छता में बेहतर रैंकिंग के लिए भी कई कदम उठाए हैं। हाल ही में रथयात्रा मेले को प्लास्टिक फ्री जोन बनाने की कोशिश की गई थी, जो सफल रही। अब स्नान पर्व पर निकलने वाले कपड़ों का पुनः उपयोग करके कचरा साफ करने की योजना है, जो रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा।