उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर सम्पन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ

वाराणसी। संतान की रक्षा के लिए भगवान सूर्य की उपासना का पर्व छठ गंगा की गोद में उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही पूरा हुआ। छ्ठ को महापर्व इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि सूर्य ही एकमात्र प्रत्यक्ष देवता हैं और छठ पूजा का वर्णन पुराणों में भी मिलता है। अथर्ववेद में छठ पर्व का उल्लेख है जो इसकी महानता और प्राचीनता को दर्शाता है। यह एकमात्र पर्व है जिसमें उदयमान सूर्य के साथ-साथ अस्ताचलगामी सूर्य को भी अर्घ्य दिया जाता है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर सम्पन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर सम्पन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ

सप्तमी को प्रातः पुनः षष्ठी की संध्या की ही तरह ही पूर्व गंगा के घाटों के किनारे रात भर खड़े होकर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने अपने व्रत अनुष्ठान को पूर्ण किया। इस कामना के साथ की भगवान भास्कर और छठी मैया उनके घर आँगन को एक अलोकिक रौशनी और ख़ुशी से भर देंगे ।

उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर सम्पन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर सम्पन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ

पूरे चकाचौंध और भक्तिभाव से की जाने वाली इस पूजा को न सिर्फ बिहार में बल्कि पूरे देश के लोग पूरी निष्ठां और श्रद्धा के साथ मनाते हैं। माँ गंगा के किनारे तो इस पर्व की अलग ही छटा देखने को मिलती है। ऐसी मान्यता है कि दशाश्वमेध घाट पर अर्ध्य देने पर अश्वमेध यज्ञ का पुण्य मिलता है।

शुक्रवार को सूर्य के उगने के इंतज़ार में व्रती महिलाओं ने मां गंगा की गोद में बिताया तो उनके साथ आये परिवार के लोगों ने घाट पर भोर में आतिशबाज़ी का लुत्फ़ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *