वाराणसी I इंडियन बैंक के एक कर्मचारी को बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर (HR) का फोन नहीं उठाने के कारण निलंबित कर दिया गया, जिससे यूनियन के कर्मी नाराज हो गए। सोमवार की शाम को नदेसर स्थित इंडियन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और इस कार्रवाई को तानाशाही रवैया करार दिया।
कर्मचारी विजय कुमार के अनुसार, उन्हें शाम चार बजे बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर का फोन आया, लेकिन काम के कारण वे फोन नहीं उठा पाए और बाद में उन्होंने दोबारा कॉल किया। इस पर चीफ मैनेजर की शिकायत के बाद बैंक के जोनल मैनेजर ने एक घंटे के अंदर ही उनका निलंबन कर दिया। इसके बाद यूनियन के सदस्य और सहकर्मी गुस्से में आ गए और विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, विरोध को देखते हुए निलंबन वापस ले लिया गया।