निर्माणाधीन Apartment के गड्ढे में गिरा 7 साल का मासूम, दर्दनाक मौत से इलाके में मचा कोहराम

Varanasi : भेलुपुर थाना अंतर्गत बड़ी पाटिया इलाके में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। सात वर्षीय मासूम आदर्श की खेलते समय निर्माणाधीन अपार्टमेंट(Under Construction Apartment) की नींव के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब आदर्श अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था और खेलते-खेलते Apartment के समीप जा पहुंचा। वहां खुदे गहरे गड्ढे में पानी भरा हुआ था, जिसमें वह फिसलकर गिर गया और डूब गया।

प्रत्यक्षदर्शियों (Eyewitnesses) ने बताया कि पास में खेल रहे बच्चों ने Apartment के गड्ढे से अचानक बुलबुले उठते देखे, जिससे घबरा कर उन्होंने शोर मचाया। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में मासूम को बाहर निकाला गया। परिजन तत्काल आदर्श को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई।

निर्माणाधीन Apartment के गड्ढे में गिरा 7 साल का मासूम, दर्दनाक मौत से इलाके में मचा कोहराम निर्माणाधीन Apartment के गड्ढे में गिरा 7 साल का मासूम, दर्दनाक मौत से इलाके में मचा कोहराम

स्थानीय लोगों ने किया चक्का जाम

हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने बड़ी पाटिया-ककरमता मार्ग पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने Apartment त्रिदेव ग्रुप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। मौके पर भेलुपुर एसीपी गौरव कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार त्रिपाठी और पुलिस बल पहुंचा, लेकिन प्रदर्शनकारी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। लोगों का आरोप था कि स्थानीय नागरिकों ने पहले ही निर्माण कार्य से जुड़े कर्मचारियों को गड्ढे को ढकने के लिए कहा था, लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया गया।

निर्माणाधीन Apartment के गड्ढे में गिरा 7 साल का मासूम, दर्दनाक मौत से इलाके में मचा कोहराम निर्माणाधीन Apartment के गड्ढे में गिरा 7 साल का मासूम, दर्दनाक मौत से इलाके में मचा कोहराम

विधायक सौरभ श्रीवास्तव पहुंचे, परिवार से मिलकर रो पड़े

घटना की जानकारी मिलते ही वाराणसी कैंट के MLA सौरभ श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। MLA ने जब मां को बिलखते हुए देखा तो उनकी भी आंखें भर आईं। वह खुद पीड़ित परिवार के साथ सड़क पर बैठ गए और परिजनों के आंसुओं को पोछते नजर आए।

Ad 1

परिजनों ने MLA से कहा कि वे मुकदमा नहीं लड़ सकते, उन्हें न्याय और मुआवजा दिलाया जाए। इस पर MLA सौरभ श्रीवास्तव ने निर्माण Apartment कंपनी त्रिदेव ग्रुप से बात की और पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक मुआवजा देने की बात कही, जिसे बिल्डर ने मान लिया। विधायक ने जिला प्रशासन से आपदा राहत कोष से अनुमन्य राशि दिलवाने के भी निर्देश दिए।

निर्माणाधीन Apartment के गड्ढे में गिरा 7 साल का मासूम, दर्दनाक मौत से इलाके में मचा कोहराम निर्माणाधीन Apartment के गड्ढे में गिरा 7 साल का मासूम, दर्दनाक मौत से इलाके में मचा कोहराम

विधायक ने खुद उठाया बच्चे का शव, अंतिम यात्रा में हुए शामिल

देर शाम तक विधायक सौरभ श्रीवास्तव मुआवजे की प्रक्रिया पूरी होने तक मौके पर डटे रहे। जब शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाना था, तो विधायक ने स्वयं अपने हाथों से मासूम का शव उठाया और घर तक पहुंचाया। उनकी यह संवेदनशीलता क्षेत्रवासियों को भावुक कर गई। विधायक की इस मानवीय पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की।

निर्माणाधीन Apartment के गड्ढे में गिरा 7 साल का मासूम, दर्दनाक मौत से इलाके में मचा कोहराम निर्माणाधीन Apartment के गड्ढे में गिरा 7 साल का मासूम, दर्दनाक मौत से इलाके में मचा कोहराम

अंतिम यात्रा में जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति

मासूम आदर्श की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी अंतिम यात्रा में मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से महानगर महामंत्री अशोक पटेल, पार्षद मदन मोहन तिवारी, नवनीत पांडेय अतुल, मण्डल अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल, पूर्व पार्षद अजय गुप्ता, प्रिंस केसरी, अमरनाथ पटेल, रोहित गुप्ता, सुमित पांडेय, अमित गुप्ता, अनूप सिंह, अनुज पांडेय, गोविंद वर्मा, धर्मेंद्र पाल, मोनू मिश्रा, सतीश राजभर, प्रभु पटेल, अनवर अहमद आदि मौजूद रहे।

Ad 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *