नई दिल्ली। चीन लगातार अपनी सैन्य ताकत को बढ़ा रहा है और अब उसने दुनिया को एक नया आश्चर्यजनक रडार सिस्टम दिखाया है, जिसे हाइपरसॉनिक मिसाइलों तक को नष्ट करने की क्षमता बताई जा रही है। पिछले महीने के अंत में चीन ने इस एडवांस लंबी दूरी के रडार सिस्टम का वीडियो जारी किया, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह सिस्टम हजारों मील दूर से मिसाइलों को ट्रैक और नष्ट करने में सक्षम है।

विशेषज्ञों ने बताया कि यह रडार सिस्टम चीन की सीमा से कई मील दूर से आ रहे खतरों को पहले ही पहचान सकता है और उन्हें नष्ट करने की क्षमता रखता है। हालांकि, अभी तक ऐसी कोई तकनीक दुनिया के किसी अन्य देश के पास नहीं है जो हाइपरसॉनिक मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम हो।
रूस के पास S-500 मिसाइल डिफेंस सिस्टम है, जो हाइपरसॉनिक मिसाइलों को नष्ट करने का दावा करता है, लेकिन उसका टेस्ट अब तक नहीं हुआ है। वहीं, चीन का यह रडार सिस्टम एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस रडार सिस्टम को चीनी नववर्ष के अवसर पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सामने पेश किया। अब तक चीन अपने ऐसे एडवांस हथियारों को आमतौर पर छिपाकर रखता था, लेकिन इस बार इसे सार्वजनिक किया गया है।
