नई दिल्ली। चीन की विमान निर्माण करने वाली दो प्रमुख कंपनियों, चेंगदू और शेनयांग ने गुरुवार को 24 घंटे से भी कम समय में दो स्टील्थ फाइटर जेट के प्रदर्शनकारी मॉडल पेश किए। इन विमानों का डिज़ाइन पारंपरिक जेट विमानों से बिल्कुल अलग है, जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि ये चीन की छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमान हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर इन फाइटर जेट्स को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं।
चीन की सेना दिसंबर और जनवरी के महीनों में अपनी नई तकनीक प्रदर्शित करने के लिए जानी जाती है। ऐसा ही उदाहरण 2011 में चेंगदू के J-20 स्टील्थ फाइटर की पहली तस्वीरों के ऑनलाइन जारी होने का है। वर्तमान में J-20 स्टील्थ फाइटर PLA वायुसेना में बड़ी संख्या में सेवा दे रहे हैं। गुरुवार को एक ही समय पर दो अलग-अलग मानव-युक्त स्टील्थ फाइटर जेट को उड़ान भरते हुए देखा गया। इनका डिज़ाइन बिना पूंछ वाले डेल्टा आकार का है, जो फाइटर जेट्स के रडार सिग्नेचर को कम कर सकता है। हालांकि, इससे एयरोडायनेमिक्स जटिल हो जाती है।
चीन के ये उन्नत फाइटर जेट्स अमेरिका और भारत के लिए एक नई चुनौती बन सकते हैं। हालांकि, यह सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या ये डिजाइन कागजों तक सीमित रहेंगे या वाकई चीनी वायुसेना का हिस्सा बनेंगे। इसका जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि चीन इन प्रोजेक्ट्स पर कितनी मेहनत और वित्तीय संसाधन निवेश करता है।