China warns Japan: चीन ने जापान को दी एटम बम से हमला करने की धमकी, ताइवान को लेकर बढ़ा तनाव

बीजिंग I ताइवान के साथ बढ़ते तनाव के बीच China ने जापान को एक बड़ी धमकी दी है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने जापान को एटम बम से हमला करने की चेतावनी दी है और कहा कि जापान को अपने इतिहास, खासकर हिरोशिमा और नागासाकी के एटम बम हमलों को नहीं भूलना चाहिए। वांग यी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जापान नहीं सुधरता, तो चीन उससे भी ज्यादा दर्द दे सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, वांग यी ने अमेरिकी टैरिफ के मसले पर जापान को निशाना बनाते हुए कहा, “जापान हिरोशिमा पर हुए एटम हमले का 80 साल पूरा करने जा रहा है। हम उसके लिए अपनी संवेदना प्रकट करते हैं, लेकिन अगर जापान नहीं सुधरता तो हम उससे भी ज्यादा दर्द दे सकते हैं।”

ताइवान के मसले पर चीन का रुख

China के विदेश मंत्री ने ताइवान के मुद्दे पर भी जापान को चेतावनी दी। वांग यी ने कहा, “ताइवान हमारे देश का हिस्सा है और जापान जानबूझकर चीन में अस्थिरता उत्पन्न करने की कोशिश कर रहा है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि एशिया महाद्वीप में किसी भी देश के बीच प्रतिद्वंद्विता नहीं है और चीन हमेशा शांति के पक्ष में रहा है।

China की बढ़ती धमकियां और जापान की प्रतिक्रिया

China ने पहले भी जापान को डराने की कोशिश की है। कुछ महीनों पहले, चीन ने जापान की सीमा में अपने फाइटर जेट और जंगी जहाज भेजे थे, जिसके बाद जापान ने चीन पर उकसावे का आरोप लगाया था। इसके अलावा, चीन और ताइवान के जल सेना के बीच हाल ही में झड़प भी हो चुकी है और चीन ने प्रशांत महासागर में अपनी मोर्चेबंदी मजबूत कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *