वाराणसी I वाराणसी के कज्जाकपुरा इलाके के राजेश शर्मा के बेटे विवेक शर्मा (25) की मौत मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में हो गई। विवेक अपने परिवार के साथ बाइक से ननिहाल जा रहे थे, जब चौकाघाट फ्लाईओवर पर चीनी मांझा उनके गले में फंस गया। इससे असंतुलित होकर वह गिर पड़े और उनकी मां और बहन भी चोटिल हो गईं। गंभीर रूप से घायल विवेक को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
राजेश शर्मा का कहना है कि चीनी मांझा प्रतिबंधित है, लेकिन फिर भी यह खुलेआम बिक रहा है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से विनती की कि इस जानलेवा मांझे की बिक्री पर कड़ा अंकुश लगाया जाए, ताकि भविष्य में किसी और की जान न जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण चीनी मांझा बड़ी मात्रा में बाजार में आता है और लोग इसकी चपेट में आते हैं।
राजेश ने यह भी बताया कि ट्रॉमा सेंटर में उन्हें डरा-धमकाकर कहा गया था कि अगर वह पुलिस के पास जाएंगे तो उनके बेटे के शव का ‘चीड़-फाड़’ होगा, जिससे वह घबरा गए और शव का अंतिम संस्कार कर दिया। चेतगंज थानाध्यक्ष दिलीप कुमार मिश्र ने हालांकि इस घटना की जानकारी से इंकार किया है और कहा कि न तो कोई तहरीर आई है और न ही सूचना दी गई है।