वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार की हत्या कर उसका शव गैस गोदाम के पास फेंक दिया गया। सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। युवक के कपड़े खून से सने थे और सिर पर गंभीर चोट के निशान थे।
शव मिलने से इलाके में हड़कंप
गैस एजेंसी के पास युवक का शव मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और मृतक की पहचान के बाद परिजनों को सूचित किया गया। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि हत्या में मृतक के करीबी लोग शामिल हो सकते हैं।
फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में तीन-चार संदिग्धों के फुटेज सामने आए हैं।
रात में दोस्तों के साथ गया था बाहर
चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौराकला निवासी जगदीश यादव (30) पुत्र सत्यनारायण यादव बाजार में अपनी चाय और पान की दुकान चलाता था। रविवार रात उसके कुछ दोस्त दुकान पर आए और उसे अपने साथ ले गए।
बताया जा रहा है कि सभी पहले शराब की दुकान पर गए और फिर साथ बैठकर शराब पी। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने फोन किया, लेकिन मोबाइल बंद मिला। जब आसपास पता किया तो कोई जानकारी नहीं मिली।
हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की आशंका
सोमवार सुबह चुनाड़ीह एचपी गैस गोदाम के पास शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
गौराकला बाजार के पास स्थित तालाब के किनारे खून के निशान पाए गए हैं, जबकि शव घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर मिला। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्या के बाद शव को वहां फेंका गया होगा।
सीसीटीवी फुटेज से मिले अहम सुराग
पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। मृतक की एक बेटी संस्कृति यादव (8) और बेटा संस्कार (6) है। जगदीश अपने भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता दूध, दही और लस्सी की दुकान चलाते हैं, जिसमें बड़ा भाई सहयोग करता है।
पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी पूजा बेसुध हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस की जांच जारी
घटनास्थल पर डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, थाना प्रभारी चौबेपुर जगदीश कुशवाहा, चौकी प्रभारी पंकज राय और फॉरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया।
एसीपी सारनाथ अतुल अंजान ने बताया कि मृतक के शरीर पर स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं। खून के नमूने लिए गए हैं और मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश जारी है, पुलिस संजीदगी से जांच में जुटी हुई है।